prempk333

Mar 14 2024, 12:11

एसएसपी के आदेश पर ग्रामीण एसपी ने देर शाम चिटाही के पीड़ितों का बिजली कनेक्शन जुड़वाया

कतरास. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बिजली पानी का कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ एवं रोजगार की मांग को लेकर चिटाही बस्ती के पीड़ितों के धरने के 16 वें दिन बियाड़ा के पूर्व चैयरमेन विजय झा, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह पीड़ित परिवार से मिले एवं उनका हाल चाल जाना. इसके उपरांत सभी लोग एसएसपी से मिले एवं उन्हें बिजली पानी का कनेक्शन करवाने तथा चिटाही के रामराज मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने से बांस व तिरपाल हटवाने का आग्रह किया ताकि रोजी रोटी कर किसी तरह पीड़ित परिवार जीवन यापन कर सकें. मामले को लेकर एसएसपी एच पी जनार्दनन ने तत्काल ग्रामीण एसपी एवं बाघमारा डीएसपी को लाइन कनेक्शन करवाने का आदेश दिया. मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा डीएसपी व बरोरा थाना प्रभारी चिटाही पहुंचे एवं बिजली से वंचित चिटाही के पीड़ित परिवारों को बिजली कनेक्शन जुड़वाने में लग गए. खबर लिखे जाने तक पीड़ित अशोक महतो की पुत्री सुनीति ने बताया कि उसके घर का लाइन कनेक्शन हो चुका था एवं लाइट आ चुकी थी. मौके पर ग्रामीण एस पी ने कहा की बिजली पानी किसी का भी मौलिक अधिकार है. बिजली पानी से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता.

prempk333

Mar 10 2024, 11:48

तेतुलमुड़ी कोल डंप गोली बम कांड में 63 नामजद सहित 400  अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज, दो गए जेल

कतरास. तेतुलमुडी कोलडंप में एटक तथा  संयुक्त  मोर्चा समर्थकों के बीच हुई  झड़प के मामले में जोगता पुलिस ने 3 अलग-अलग  प्राथमिकी दर्ज किया हैं. मजिस्ट्रेट  सह ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता बबलू दास  कि लिखित शिकायत के आधार पर  पुलिस ने 63 नामजद तथा 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी में राजा राम यादव, प्रकाश वर्मा, बूंदा चौहान,  शौकत खान, सपना सिंह, रीता देवी, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, बादल प्रमाणिक,   अनुज  सिन्हा, जसीम अंसारी, सुरेश महतों सहित अन्य शामिल है. इन लोगों के खिलाफ सहकारी काम में बाधा , वाहन  क्षतिग्रस्त, आर्म एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है.
दूसरी प्राथमिकी एटक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाराम यादव कि शिकायत पर 35 लोगों को नामजद किया गया है. आरोपितों में हरेंद्र चौहान, अरूण चौहान, जसीम अंसारी, सुखदेव विद्रोही, अनुज सिन्हा सहित अन्य  लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, गोली बम धमाके करने को लेकर  प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
  तीसरी प्राथमिकी बांसजोड़ा निवासी  सह   डीओ  धारक के अधिकृत  प्रतिनिधि मनोज कुमार के लिखीत शिकायत के आधार पर 51 नामजद लोगो को आरोपित  बनाया गया है.  इस मामले में ढुलू  महतो, राजाराम यादव, गोविंद चोहान, छोटू, रवानी, टोनी सिंह,  सुरेश चोधरी पर  रंगदारी 5 लाख मांगने , 35 हज़ार छीनने, लाठी ठंडा व फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में गोलू शर्मा उर्फ रोहित यादव एवं
बांसजोड़ा निवासी  मनोज कुमार को जेल भेजा गया है.
*गोली और बम चलने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी के साथ मामले में शामिल लोगो को चिन्हित कर रही है.
मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी धनबाद दीपक कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि एसआईटी गठन कर जांच करवाया जा रहा  है. प्रभावशाली लोगों जो शामिल हैं उन्हें चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा. वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल कर कारवाई किया जाएगा.

prempk333

Mar 08 2024, 16:36

मधुबन वाशरी में हॉपड़ में गिरने से मजदूर की मौत



कतरास. बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र अंतर्गत न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार की अहले सुबह एक हॉपड़ में गिर जाने से अर्जुन राम नामक बीसीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की खबर पाकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, श्रमिक नेता जे के झा, जगदीश साव, बलदेव वर्मा, गोपाल मिश्रा, गोपाल महतो, शंकर महतो, पिंकू पांडे इत्यादि मौके पर पहुँचे तथा गहरा शोक व्यक्त किया तथा घटना को लेकर प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया. श्रमिक नेताओं ने अविलम्ब मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की. मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने अपने बड़े पुत्र अमित कुमार को नियोजन देने का लिखित आवेदन दिया. मौके पर बाघमारा पुलिस एवं सी आई एस एफ के जवान मौजूद थे..



prempk333

Mar 08 2024, 16:20

तेतुलमुड़ी कोल डप बना रणक्षेत्र एटक व संयुक्त मोर्चा समर्थक भिड़े दर्जनों गोली व बम चले
कतरास. सिजुआ मोदीडीह कोलियरी में संचालित तेतुलमूड़ी कोल डंप में शुक्रवार के दिन एटक व संयुक्त मोर्चा के समर्थक वर्चस्व की जंग को लेकर आपस में भिड़ गए. मौके पर काफ़ी अफरा तफरी का माहौल रहा. इस मौके पर दर्जनों फायरिंग व आधा दर्जन बम चलाये गए. मौके से पुलिस ने आधा दर्जन जिंदा बम व गोली के कई खोखे बरामद किये. इस घटना की खबर पाकर जोगता कतरास राम कनाली इत्यादि की थाना की पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत देने की खबर नहीं. पुलिस द्वारा किसी को भी हिरासत में लेने की खबर नहीं.

prempk333

Mar 07 2024, 15:48

सचिव ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को दिया धनबाद डीएसई पर कार्रवाई करने का आदेश


कतरास...झरिया हिंदी गुजराती मध्य विद्यालय में अपने सगे भाई को नियुक्ति करने के मामले में धनबाद डीएसई भूतनाथ रजवार पर कार्रवाई होना तय माना जा है. इस मामले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग डीएससी पर जल्द ही कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि धनबाद के तत्कालीन डीसी वरुण रंजन ने डीएसई भूतनाथ रजवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिखा था. इस संबंध में शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. विभागीय सचिव ने कहा की कार्रवाई अवश्य होगी. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि उन्हें फाइल मिल चुकी है. वे इसका अध्ययन कर रहे हैं. शीघ्र ही इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा. वही इस कार्रवाई से धनबाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक बी एन रजवार पर विभागीय कार्रवाई होती है, तो उन शिक्षकों का क्या होगा जिनकी नियुक्ति बी एन रजवार के भाई सुशील रजवार के साथ हुई है. यदि कार्रवाई हुई तो इसकी आँच उन शिक्षकों तक जरूर पहुंचेगी जिनकी नियुक्ति में पैरवी और धांधली चला है. यदि ऐसा होता है तो कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

prempk333

Mar 07 2024, 09:28

बाबा क्लिनिक कतरास के संस्थापक देवनारायण गोस्वामी उर्फ बाबा का निधन


कतरास. बाबा क्लिनिक कतरास के संस्थापक देवनारायण गोस्वामी उर्फ बाबा (79) के निधन से यहां शोक की लहर फैल गई. टंडा के पास स्थित क्लिनिक आवास में देर शाम सांस लेने में उन्हें तकलीफ हुई. उन्हें तुरंत अशर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके पुत्र डॉ योगेंद्र गोस्वामी ने बताया कि अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और यह हादसा हो गया. गुरुवार को साढ़े 10 बजे लिलौरी मंदिर मुक्ति धाम के लिये शव यात्रा निकाली जायेगी. बाबा का चले जाना पूरे कतरास के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर डॉ उमाशंकर सिंह,डॉ. मधुबाला,डॉ. स्वतंत्रत कुमार उर्फ डब्लू इत्यादि ने गहरा शोक जताया है.

prempk333

Mar 06 2024, 17:31

पेयजल की समस्या के निपटारे हेतु जलमीनार का शिलान्यास
कतरास. बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली पंचायत अंतर्गत बडा पांडेडीह हटिया टांड एवं खानुडीह पंचायत अंतर्गत खानुडीह रविदास टोला में भीषण गर्मी एवं पानी की समस्या को देखते हुए जिला परिषद सदस्य ललिता देवी ने जल मीनार का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता राजेश राम, खानुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो, बाघमारा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बलराम महतो, आलम अंसारी राजेश दास, अर्जुन नायक, संतोष दास, मनोहर दास, बिरजू कुमार, राजेश कुमार राम, भीम रविदास, मुकेश कुमार, बनी देवी, गीता देवी, सोमरी देवी, मालती देवी, मीना देवी एवं संवेदक सचु प्रसाद उपस्थित थे।

prempk333

Mar 06 2024, 13:40

आनंद ज्योति मिंज बने बाघमारा के नए डीएसपी

कतरास. लोक सभा चुनाव के पूर्व बाघमारा के बाघमारा के डीएसपी के पद पर फिर एक बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार आनंद ज्योति मिंज को बाघमारा अनुमंडल का नया एसडीपीओ बनाया गया है. यहां पदस्थापित महेश प्रजापति को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के कारण बदला गया है.

prempk333

Mar 05 2024, 17:01

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में  स्नेह-मिलन समारोह  का आयोजन
बाघमारा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में प्रभारी आचार्य संजय कुमार की सेवानिवृत्ति पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा द्वारा उपस्थित मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव विनय कुमार पांडे और कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल‌ थे। मौके पर प्राचार्य महोदय ने‌ कहा विद्यालय के विकास में इनका सहयोग सराहनीय और प्रशंसनीय रहा हैं। मनुष्य कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि उनका दायित्व देश, समाज और परिवार के प्रति और भी बढ़ जाता है।
   विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय पांडे ने सेवानिवृत्त आचार्य के यशस्वी जीवन की कामना करते हुए कहा की इन्होंने अपने क्षेत्र में अपना कार्य कुशलता पूर्वक किया। उन्होंने कहा की विद्यालय परिवार को इनकी कमी हमेशा खलेगी।
     विद्यालय के आचार्य सुभाष कुमार चौधरी ने प्रभारी आचार्य संजय कुमार के विद्यालय में बिताए पलों को याद करते हुए कहा की विद्यालय में दिए गए सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ किया। सेवानिवृत्त आचार्य ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार और भैया- बहनों के साथ बिताए पलों को याद किया । विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व कईं  उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संध्या दीदी जी एवं धन्यवाद ज्ञापन  आचार्य नीरज जी के द्वारा किया गया। स्नेह मिलन के इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

prempk333

Feb 28 2024, 14:04

किड्स केयर में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत दवा का वितरण


कतरास : किड्स केयर कतरास रानी बाजार में बुधवार के दिन फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत फाइलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दवा दी गई.
मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कुमार नीरज, स्वास्थ्यकर्मी परमानंद कुमार, सेविका उषा देवी, सहिया उमा राय की टीम ने कुल 102 बच्चों को कृमि मुक्ति एवं फाइलेरिया की दवा दी. मौके पर श्री नीरज ने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक सोमेन सिन्हा,शिवली सरकार ने बच्चों को दवा खिलाने में मदद की।